Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर मजबूती दिखाई है। शुरुआती कारोबार से ही बाजार में पॉजिटिव रुख देखने को मिला और सेंसेक्स तथा निफ्टी ने ऊंची छलांग लगाई।
बीएसई का सेंसेक्स 353.76 अंकों की बढ़त के साथ 79,762.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 101.80 अंक चढ़कर 24,197.00 पर पहुंच गया है। यह तेजी निवेशकों के लिए राहत की खबर लेकर आई है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक संकेत उतने मजबूत नहीं हैं।

किस सेक्टर में रही चमक?
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। जोमैटो, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 4 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। हालांकि, इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 3.50% की गिरावट आई है।
इसके अलावा, इंफोसिस, पावर ग्रिड और एयरटेल जैसे बड़े शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली है, जो 1 फीसदी के आसपास रही।
निफ्टी की चौतरफा तेजी (Share Market Update)
निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरल फ्रंट पर भी अच्छी हलचल रही, खासकर FMCG, मेटल, सरकारी बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 1 फीसदी तक की मजबूती देखी गई।
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत (Share Market Update)
अमेरिकी बाजारों में बीते दिन जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई।
- डाउ जोन्स 972 अंक (2.48%) लुढ़का
- नैस्डैक 416 अंक (2.55%) टूटा
- S&P 500 में 125 अंकों (2.36%) की गिरावट देखी गई
वहीं, एशियाई बाजारों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
- जापान का निक्केई 24 अंक गिरकर 34,255 पर बंद हुआ
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी हल्की तेजी के साथ 2,493 पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.32% बढ़कर 3,302 के स्तर पर
- हांगकांग का हैंग सेंग 0.37% गिरावट के साथ 21,316 पर कारोबार कर रहा है
निवेशकों की चाल: FII और DII दोनों एक्टिव (Share Market Update)
21 अप्रैल को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,970.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 246.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे साफ है कि बाजार में भरोसा बना हुआ है और निवेशक आगे भी इसमें अवसर देख रहे हैं।
भारतीय शेयर बाजार फिलहाल मजबूत दिख रहा है। घरेलू निवेशकों की दिलचस्पी, मजबूत कंपनियों के प्रदर्शन और सेक्टोरल तेजी ने बाजार में उत्साह भर दिया है। हालांकि, वैश्विक बाजारों से सावधानी बरतना जरूरी रहेगा।
- साय सरकार के तीसरे बजट की तैयारी शुरू, दिसंबर में विभागाध्यक्षों से तो जनवरी में मंत्रियों से होगी चर्चा…
- छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल
- आबकारी अधिकारी ने मारा तमाचा… Video Viral, 60 हजार मांगने का आरोप, 25000 लिए!
- सेवा समाज जागृति गणेशोत्सव समिति का 27वां गणेशोत्सव, दंतेश्वरी मंदिर की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
- CG Breaking News: 7 दिन पहले CSVTU का पेपर लीक, परीक्षा स्थगित