अधिकारियों को फील्ड में पसीना बहाने की सलाह, विकास के लिए नया प्लान बनाएं : सुनील सोनी

रायपुर, 30 अप्रैल 2025। रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक सुनील सोनी ने आज नगर निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और उन्हें गर्मी की परवाह किए बिना फील्ड में उतरकर काम करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने दो टूक कहा, “कागजों से निकलकर अधिकारी ज़मीनी हकीकत देखें और सड़कों पर आकर थोड़ा पसीना बहाएं, तभी जनता की तकलीफें कम होंगी।”

बैठक में नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, निगम आयुक्त विश्वदीप, ज़ोन अध्यक्षों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। श्री सोनी ने पिछले निर्देशों की समीक्षा करते हुए पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और झुग्गी विस्थापन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

मॉडल शहर के लिए चाहिए मजबूत प्लानिंग

विधायक सोनी ने अधिकारियों से कहा कि रायपुर को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने के लिए उन्हें दूरदृष्टि के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर दक्षिण विधानसभा के लिए दीर्घकालिक विकास योजनाओं का नया खाका तैयार कर प्रस्ताव भेजें।

विकास कार्यों में गति लाने पर ज़ोर

बैठक में सांसद निधि, विधायक निधि और पार्षदों की अनुशंसा से होने वाले विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी। नजूल भूमि की जानकारी, पीएमश्री स्कूलों की स्थिति, और जर्जर आंगनबाड़ी भवनों के संबंध में भी जल्द रिपोर्ट देने को कहा।

पेयजल और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान

विधायक ने साफ कहा कि पेयजल संकट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी वार्डों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए और पानी की टंकियों, वॉल्व आदि की जांच फील्ड में जाकर की जाए। इसके साथ ही, बरसात से पहले नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

दैनिक डायरी और फील्ड विजिट की अनिवार्यता

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे रोजाना अपनी कार्यप्रगति की डायरी बनाएं और कार्यालय में बैठने के बजाय फील्ड में जाकर काम की निगरानी करें। सफाईकर्मियों की टीम को एक्टिव मोड में लाने और उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी

बैठक में महापौर मीनल चौबे, निगम आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य संतोष साहू, जोन अध्यक्ष बद्रीप्रसाद गुप्ता, मुरली शर्मा, सचिन मेघानी, अंबर अग्रवाल, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, योजना एवं सांख्यिकी उपसंचालक प्राची मिश्रा, और ज़ोन आयुक्त अरुण ध्रुव, हितेन्द्र यादव, विवेकानंद दुबे सहित नगर निगम, स्मार्ट सिटी और सीएसईबी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...