रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन दिन से बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिला मुख्यालय का गांवों से संपर्क टूट गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरबा जिले में सर्वाधिक वर्षा 110.4 mm दर्ज की गई है। बिलासपुर में 95.7 mm बारिश दर्ज की गई है।