दुर्ग। भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा। मैं अपनी सीट से चुनाव लड़ूंगा, सीट बदलने वाला नहीं हूं।
प्रेम प्रकाश पांडेय साल 2018 में भिलाई नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव से हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर कहा कि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।