कांकेर। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। पंखाजूर की यह घटना है, शहीद जवान बस्तर फाइटर में तैनात था। इस बात की पुष्टि एसपी इंदिरा कल्याण ऐलीसेला ने की है।
जानकारी के मुताबिक कांकेर पुलिस को सूचना मिली थी कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के हिदूर के जंगलों में नक्सली इकट्ठा होकर किसी बड़े घटनाक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं। इस सूचना पर कांकेर पुलिस बीएसएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम मौके के लिए रवाना हुई। सुरक्षा बलों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। बदले में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। मुठभेड़ में बस्तर फाइटर के आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गए। मौके पर एक नक्सली का शव भी मिला है। मृतक नक्सली के पास एक-47 राइफल मिला है, फिलहाल मौके पर सर्चिंग जारी है।