रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है जिसके लिए कल यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के आमाबाल गांव पहुंचे थे जहां विजय संकल्प शंखनाद महारैली कार्यक्रम को संबोधित किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। जिसे लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल को बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और बस्तर सीट से लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि पहले मोदी जी की सभा का फोटो देखने कांग्रेस से किसी के भी आने जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है कांग्रेस मुकाबले से ही बाहर हो चुकी है। आज कांग्रेस में अंतर्कलह रोकने के लिए कमेटी बनी है, कांग्रेस में कांग्रेसी ही नहीं रहना चाहते ये चुनाव किसकी ताकत पर लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस भारत को अपमानित और सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। एक लाख गरीब महिलाओं को देंगे बोल रहे हैं। पी चिदंबरम ने पूरा गुणा भाग किया है, ऐसा टीएस सिहदेव का कहना है।