बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के रवान में स्थित अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीमेंट संयंत्र में आज बुधवार को किलिंकर सेलों में जाने वाला रेलिग (कन्वेयर बेल्ट) टूट कर गिर गया।
क्लिंकर सेलो में टीसी जैन, महराजा एसोसिएट और विजय शर्मा एसोसिएट के मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बादअंबुजा सीमेंट संयंत्र के इस लापरवाही को लेकर मजूदरों में काफी आक्रोश है।
वहीं इस हादसे में कुछ मज़दूरों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र के प्रबंधन ने इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक किलिंकर सेलो के घटना के बात अंबुजा( अडानी) सीमेंट प्लांट के बचाव टीम के साथ-साथ एम्बुलेंस और फायर ब्रिकेट पहुच कर बचाव कार्य में जुट गई।
बता दें, अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान को लगभग 35 वर्ष हो चुके जिसमे आये दिन इस तरह का हादसा देखने को मिलता है। बताया जा रहा है कि सायलो कन्वेयर बेल्ट लगभग 10 वर्ष पुराना था और इसी पर किलिंकर पहुंचाने का काम चल रहा था। ऐसी ही एक दुर्घटना में यहां के 5 मजदूरों ने अपनी जान गवांई थी।
इसके बाद भी अब तक शासन प्रशासन एवं अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र मैनेजमेंट कोई कार्यवाही नही कर रहे है। किलिंकर सेलो कैसे गिरा, यह जांच का विषय है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पहले भी हो चुका किलिंकर सेलो में हादसा
अंबुजा (अडानी) सीमेंट संयंत्र रवान में पहले भी किलिंकर सेलो में इस तरह का घटना हो चुका है जिस घटना में कई मजदूरों ने अपनी जान गवाई थी।
अंबुजा सीमेंट संयंत्र पहुंचकर हादसे की वहज जानने की कोशिश की। इधर मजूदरों में लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।