अरुण वोरा ने पूर्व बजट योजना को लेकर कही ये बात

दुर्ग। नगर पालिक निगम का वित्तिय वर्ष के बजट पुस्तिका अनुसार वर्ष 2024-25 का अनुमानित बजट 482 करोड़ 50 लाख 34 हजार बताया गया है। जो कि लाभ 10 लाख 55 हजार का है पिछले वर्ष 384.40 करोड़ का बजट पेश किया गया था। जबकि इस वर्ष 100 करोड़ का ज्यादा बजट पेश किया जाएगा। जबकि इस परिषद के पास बहुत कम समय है लोकसभा फिर निगम की आचार संहिता की वजह से इन्हे मात्र 4 माह का वक्त मिलेगा, इसलिए यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या इतने कम समय में शहरवासियों को अनुमानित 482 करोड़ के मायाजाल में नहीं उलझाना चाहिए। जिसके तहत् ना युवाओं व महिलाओं के लिए कोई नई घोषणा नजर नहीं आती। प्रदेश में भाजपा की सरकार बने 4 माह हो गया। अब तक मूलभूत सुविधा हेतु फूटी कौड़ी भी नहीं पहुंची। वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत सभी वार्डो के विकास हेतु 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली थी जिसे भी रोक दिया गया है। निगम द्वारा एक वर्ष पूर्व जो बजट में पेश किया था उसकी कई योजनाएं जस की तस रही है।

वर्तमान परिषद के अधिकांश पार्षदों ने भी बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव नहीं दिया। सिर्फ 5 शहरी मंत्री व पक्ष-विपक्ष के 6 पार्षदों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने भी बजट के लिए सुझाव दिया। जिसमें प्रमुख शिवनाथ नदी सिवरेज प्लाट, लालबहादुर शास्त्री स्कूल निर्माण, हॉकी स्ट्रोटप व इण्डोर स्टेडियम, शिवनाथ रिवरफ्रट, शहर में प्रकाश व्यवस्था सुझाव, मल्टीलेबल पार्किग एवं बड़े नालो का सृदुढ़ीकरण व अमृत मिशन के कार्य पूर्ण किया जाना। वोरा ने कहा कि इस परिषद के कार्यकाल 9 माह शेष है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और बजट के लिए शासन से राशि मिलेगी तभी धरातल पर जनहित के कार्य होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...