नई दिल्ली। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू कर दिया है। वहीं सर्वे को देखते हुए जिले की पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। ज्ञानवापी परिसर के पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा है।
एएसआई की 64 सदस्यीय टीम के 34 लोग ज्ञानवापी में मौजूद है। ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करीब 15 दिनों तक चलेगा।
ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दी है। अंजुमन इंतेज़ामिया ने गुरुवार को सर्वे को बंद कराने की गुहार लगाई है। इस मामले पर बस थोड़ी में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।