रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित हसदेव अरण्य की तारा खदान को नीलामी प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। तारा खदान के लिए गुजरात खनिज विकास निगम, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड बोली लगाने के लिए तैयार थे।
हसदेव में कोयला ब्लाक आवंटन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने आपत्ति की थी। 23 जून को भूपेश सरकार ने केंद्रीय कोयला मंत्रालय को एक पत्र लिखा था। इसमें 23 कोयला ब्लाकों में से 9 कोयला ब्लाकों को पर्यावरण कारण से खनन के लिए नीलामी रोकने का आग्रह किया था।
छत्तीसगढ़ सरकार की आपत्ति के बाद केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने 28 जुलाई को तारा हसदेव अरण्य को नीलामी प्रक्रिया से हटाने का नोटिस जारी किया।