बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा निकल दिया है। बिलासपुर में भाजपा ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चरण दास और भूपेश बघेल का पुतला जलाया।
पूर्व मंत्री और शहर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने बिलासपुर सीट पर अपराधी को मैदान में उतारा है। जिसे खुद कांग्रेस नेता बयां कर रहे हैं, जिसका जवाब चुनाव में जनता देगी और भाजपा उम्मीदवारों को ही जिताएगी। कांग्रेस नेताओं के दिमाग का काम नही कर रहा है इसीलिए वे ऐसा ऐसा बयान दे रहे है। कांग्रेस डूबती हुई जहाज है पीएम मोदी की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसे चिड़कर कांग्रेसी नेता हमेशा इस तरह का बयान दे रहे हैं।
अमर अग्रवाल ने कहा कि डॉ. चरण दास महंत के इस बयान के खिलाफ भाजपा प्रदेशभर में अभियान चलाएगी चुनाव आयोग से भी उनके खिलाफ शिकायत करेगी। FIR भी दर्ज कराई जाएगी वहीं भाजपा के हर कार्यकर्ताओं मैं हूं मोदी परिवार पहले मुझे लाठी मारो कैंपन चलाएगी। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर अपराधी प्रत्याशी को भेजा है, देवेंद्र यादव के खिलाफ ईडी और ईओडब्ल्यू में केस दर्ज है। हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।
कांग्रेस में ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं जिसकी पुष्टि चरण दास महंत ने कर दी है लेकिन इसका जवाब अब चुनाव में छत्तीसगढ़ और बिलासपुर की जनता देगी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम डॉ चरण दास महंत और भूपेश बघेल के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी करते हुए मैं हूं मोदी का परिवार पहले मुझे लाठी मारो के नारे लगाते रहे महंत और बघेल का पुतला दहन भी किया।