KANTARA 2: फिल्म की बड़ी सफलता के बाद अब कांतारा मेकर्स फिल्म के प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस बार फिल्ममेकर्स ने फिल्म मेकर्स ने कांतारा 2 नाम से बन रही प्रीक्वल का बजट कांतारा पार्ट 1 के मुकाबले 7 गुना बढ़ा दिया है।
कांतारा फिल्म 16 करोड़ में बनाई गई थी, जिसने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 398 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब कांतारा-2 फिल्म का बजट 125 करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्या होगा कांतारा 2 में?
फिल्म के प्रीक्वल में पंजुर्ली दैव की कहानी पर फोकस किया जाएगा। अब कांतारा-2 फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगले साल फिल्म रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक फिल्ममेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है