CG Election: कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज की, 27 को आरक्षण से तय होगा नेताओं का भविष्य…

CG Election: नगर निगम के महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले कई नेताओं का भविष्य आगामी आरक्षण प्रक्रिया से तय होगा.

CG Election: वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही शहर कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने सभी वार्ड प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रभारियों से प्रत्येक वार्ड में जीत सुनिश्चित करने तक अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई.

निगम चुनाव में जीत सबसे बड़ी प्राथमिकता

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करना है. उन्होंने सभी प्रभारियों और सह प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड में बैठकें आयोजित कर योग्य और मिलनसार दावेदारों की सूची तैयार करें. साथ ही, मौजूदा पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की जिम्मेदारी भी प्रभारियों को दी गई है. मौर्य ने बताया कि पार्टी टिकट वितरण का फैसला दावेदारों की सूची और मौजूदा पार्षदों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर किया जाएगा.

आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर को होगी (CG Election)

नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया 27 दिसंबर को होगी. नगरीय प्रशासन विभाग ने इसकी तारीख घोषित कर दी है. आरक्षण प्रक्रिया राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल आडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और शाम तक पूरी कर ली जाएगी.

कई नेताओं का भविष्य तय होगा आरक्षण से

नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले कई नेताओं के भविष्य का फैसला इस आरक्षण प्रक्रिया से होगा. 19 दिसंबर तक प्रदेश के सभी कलेक्टरों ने नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में वार्डों का आरक्षण पूरा कर लिया था, और इन सूचियों को नगरीय प्रशासन विभाग के पास भेज दिया गया था. अब, 27 दिसंबर को आरक्षण प्रक्रिया के साथ ही चुनावी रणनीतियां पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगी.

जगदलपुर नगर निगम में सामान्य पुरुष वर्ग से हो सकता है आरक्षण (CG Election)

जगदलपुर नगर निगम में सामान्य पुरुष वर्ग से आरक्षण होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के राजनीतिक माहौल में हलचल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: महिला ने दो माह की बच्ची के साथ खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती…

CG Breaking: धरसींवा. तिल्दा नेवरा पुलिस थाना के सामने...