CG News: भाजपा आज फाइनल करेगी निकाय चुनाव के प्रत्याशी, कांग्रेस कल लगाएगी महापौर दावेदारों पर अंतिम मुहर, राजधानी में आज रामलीला का मंचन और छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच…

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। भाजपा आज प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और वरिष्ठ नेता मिलकर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय लेंगे। बैठक में मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है। भाजपा चुनाव समिति मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करेगी, जबकि संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के नामों का चयन करेगी।

कांग्रेस की चुनाव कमेटी की बैठक

कांग्रेस की चुनाव कमेटी की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें महापौर के दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में राजीव भवन, कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।

छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच (CG News)

आज जैन संवेदना ट्रस्ट की ओर से श्रीआदिश्वर जैन कन्या शाला की छात्राओं के लिए मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम रायपुर के सदरबाजार स्थित महावीर भवन में दोपहर 12:30 बजे से होगा, जहां छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक तनाव से निपटने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए मोटिवेशनल स्पीच दी जाएगी।

ऑक्सीजोन में बोनसाई प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ बोनसाई सोसायटी और ऑक्सीजोन वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बोनसाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 7 से 10 बजे तक ऑक्सीजोन स्थित बोनसाई गार्डन में आयोजित होगा और यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा।

रामलीला का मंचन (CG News)

गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर आज शाम 7 बजे मारुति मंगलम भवन, अवधपुरी मैदान में दिव्य रामलीला का मंचन होगा। इस कार्यक्रम में वृंदावन के स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ के सानिध्य में रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related