Nagari Nikay Chunav 2025: कांग्रेस ने राजधानी के शेष 4 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का किया ऐलान…

Nagari Nikay Chunav 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रायपुर से पूर्व कांग्रेसी और तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी ने उन्हें रायपुर नगर निगम के वार्ड 62 से अधिकृत प्रत्याशी रमीज अलियाज की जगह अपना प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस ने भी 4 नए प्रत्याशी घोषित किए

कांग्रेस पार्टी ने 70 वार्डों में से 66 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर दिया था, जबकि शेष 4 वार्डों में भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। इनमें महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अरजुमन ढेबर का नाम भी शामिल है।

समीर अख्तर का कांग्रेस से इस्तीफा और आम आदमी पार्टी में प्रवेश

आज ही शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा के बाद समीर अख्तर ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें वार्ड 62 (शहीद राजीव पांडेय वार्ड) से अपना प्रत्याशी घोषित किया। समीर अख्तर पहले कांग्रेस के टिकट पर इस वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुके हैं और एमआईसी सदस्य भी रहे हैं।

समीर अख्तर ने कांग्रेस के नेतृत्व पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में समीर अख्तर ने कांग्रेस के शहर और ब्लॉक अध्यक्षों पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बेईमान नेताओं को टिकट देने से पार्टी को नुकसान हुआ है। पार्टी अपनी नीति से नहीं, बल्कि कुछ नेताओं के कारण चुनाव हार रही है। समीर ने कांग्रेस में पैरों में झुकने और लेन-देन की परंपरा की भी आलोचना की और कहा कि ईमानदारी से पार्टी का झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा था।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर समीर अख्तर का बयान (Nagari Nikay Chunav 2025)

समीर अख्तर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ ईमानदारी से काम किया, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया। वे अब आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और पार्टी के साथ मिलकर ईमानदारी से काम करेंगे।

कांग्रेस के नए उम्मीदवारों की सूची (Nagari Nikay Chunav 2025)

कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 45 (मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड) से अरजुमन ढेबर, वार्ड 47 (मदर टेरेसा वार्ड) से ताराचंद यादव, वार्ड 52 (डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड) से रामकुमार साहू, और वार्ड 56 (लें. अरविंद दीक्षित वार्ड) से सुरजीत साहू को पार्षद का टिकट दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन वार्डों में प्रत्याशी चयन को लेकर कुछ बगावत हो सकती थी, इसलिये इन नामों पर काफी सोच-विचार के बाद मुहर लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

BREAKING NEWS: बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने…

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर...