बिलासा एयरपोर्ट को लेकर सदन में आज सीएम ने यह जानकारी दी

बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर के विकास और 4सी लाइसेंस का मामला विधानसभा में उठा कोटा विधानसभा सीट से विधायक अटल श्रीवास्तव ने संबंध में प्रश्न किया था इसके प्रश्न में लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विस्तार से जानकारी दी है।

साय ने अपने लिखे उत्तर में बताया कि बिलासा देवी एयरपोर्ट बिलासपुर को चार नंबर रूप से 4c श्रेणी में विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट का उन्नयन 3 सी आई एफ आर श्रेणी अनुसार किया जा रहा है। जिसके लिए 23.99 करोड़ का प्रावधान किया जाकर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का सुधार कार्य एवं एयरपोर्ट में रात्रि उड़ान सुविधा विकसित करने के लिए रनवे सुधार एवं लाइटिंग कार्य की जा रहा है।

बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि की आवश्यकता होने के कारण राज्य शासन द्वारा चकरभाटा में सेना की 1012 एकड़ भूमि प्राप्त करने के लिए भारत सरकार रक्षा मंत्री को राशि रुपए 93.00 करोड़ का भुगतान किया गया है राज्य शासन द्वारा एयरपोर्ट विकास के लिए पृथक से चिन्हित कर मांगे गए 286.65 एकड़ सैन्य भूमि में एयरपोर्ट विकास कार्य किए जाने की रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति जारी की गई है। विधायक श्रीवास्तव ने पूछा था कि बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास एवं फोर सी में दर्ज हेतु कितनी भूमि की आवश्यकता है उक्त भूमि व्यवस्था हेतु क्या-क्या कार्रवाई की गई तथा सेवा द्वारा अधिग्रहित भूमि को एयरपोर्ट को वापस करने हेतु क्या कार्रवाई की गई है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...