CM SAI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के प्रचार में अब तेज़ी आ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार नगर निगमों में रोड शो कर रहे हैं। उनका प्रचार पूरे राज्य में जोरशोर से चल रहा है, जो उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैला हुआ है।
रोड शो और जनसभाओं में CM SAI का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने रोड शो के दौरान जनसभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में उन्होंने जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी का मतलब है मतदाता की गारंटी। जैसा कि भाजपा को विधानसभा, लोकसभा और उपचुनावों में जनता का भरपूर समर्थन मिला है, उसी तरह मोदी की गारंटी पर विश्वास रखते हुए भाजपा को जिताया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि वही समर्थन और प्यार निकाय और पंचायत चुनावों में भी देखने को मिलेगा।
भाजपा की लहर का दावा
जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर में हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा की लहर है। उन्होंने यह भी बताया कि 13 महीने में मोदी की गारंटियों को पूरा किया गया है। अब प्रदेश में मोदी की गारंटी, मतदाता की गारंटी और चुनावों में जीत की गारंटी है।
महाकुंभ यात्रा और कांग्रेस पर निशाना
मुख्यमंत्री साय ने 13 फरवरी को महाकुंभ जाने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वह अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ इस धार्मिक यात्रा में शामिल होंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ का शुभ योग बना है। वहीं कांग्रेस पार्टी के कुंभ के निमंत्रण को ठुकराए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, और उनसे ज्यादा उम्मीद करना व्यर्थ है।