साजा। सीएम ने कहा हमारी सरकार ने मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को प्राथमिकता से पूरा किया। गारंटी में जो बचे हुए हैं जैसे 500 रुपए में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूरों को सालाना दस हजार रुपए देने के वादे को भी लोकसभा चुनाव के बाद जल्दी जल्दी पूरा करेंगे, लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जिताएं।
ये बातें आज बेमेतरा के परपोड़ी, साजा में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही। साय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप सभी ने भारी मतों से विजय बघेल को जीत दिलाई थी। इस बार जीत का अंतर दोगुना होना चाहिए, आप सभी से यह मांग करने आया हूं।
उन्होंने कहा कि आप सभी ने विधानसभा चुनाव में ईश्वर साहू को जिताया, जिसके लिए भी आप सभी का आभार। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है, सोने की चिड़िया बनाना है, जिसके लिए हमें तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। इसके लिए प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जिताकर मोदी को देना होगा, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूं।