सीएम साय का कांग्रेस के ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान पर तंज, कहा- आरोप लगाने की बजाय जाकर देखें असलियत

रायपुर। कांग्रेस का ‘धान खरीदी केंद्र चलो’ अभियान आज से शुरू हो रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “अच्छा है, वे जाएं। दूर से बैठकर आरोप लगाने की बजाय, खरीदी केंद्र जाकर वास्तविकता जानें।”

रायगढ़ में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के बारे में कहा कि मोदी जी ने इस योजना के तहत एक हजार रुपए देने की गारंटी दी थी, और हम लगातार इसे निभा रहे हैं। हर महीने के पहले सप्ताह में एक हजार रुपए देने का कार्य जारी है, और आज दिसंबर माह की किश्त रायगढ़ से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जनादेश दिवस के अवसर पर भी टिप्पणी की, “आज 3 दिसंबर है, जिसे हम जनादेश दिवस के रूप में मना रहे हैं। एक साल पहले विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे, और छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता को मेरा आभार।”

प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सीएम साय ने कहा कि जब वे 15 साल तक सत्ता में थे, तब नगरीय निकाय चुनाव सीधे मतदाताओं से होते थे। पिछली सरकार ने इसे इनडायरेक्ट कर दिया था, लेकिन अब हम इसे फिर से डायरेक्ट कर रहे हैं, जिससे जनता को महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने का मौका मिलेगा।

रायपुर में दिव्यांगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रास्ते में ही रोका…

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

रायपुर में दिव्यांगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रास्ते में ही रोका…

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर...