रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय बस्तर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम साय कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11. 35 को हेलीपैड से सुकमा जिले के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे कोटा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 3 बजे बड़ेधाराउर में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा होगी, उसके बाद सीएम साय शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आयेंगे।
बीजेपी “शंखनाद इन्फ्लुएंसर मीट 2024” का आयोजन आज करेगें। राष्ट्रीय विचारधारा के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद करेंगे, लोकसभा चुनाव के लिए इन्फ्लुएंसर्स का बीजेपी सहारा लेगी। दोपहर 4 बजे “महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज” में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी देश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान कर चुके हैं।