CM Vishnu Deo Sai: रायपुर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को धारा 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा हटाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाना चाहती है, लेकिन इसके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए को हटाया है, तब से राज्य में खुशहाली आई है। वहां शांति का माहौल बना है, आतंकवाद में 70% की कमी आई है, और नागरिकों की मौतों में 80% की गिरावट देखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 300% का इजाफा हुआ है।
CM Vishnu Deo Sai ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर का बजट भी 100% बढ़ा है, और अब आतंकवाद केवल दो-तीन जिलों तक सीमित हो कर रह गया है। केंद्र सरकार ने राज्य को 80,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज और 56,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रदान किया है, जो धारा 370 और 35 ए को हटाने के बाद संभव हुआ। यह सब कांग्रेस को कतई पसंद नहीं आ रहा है, क्योंकि इसके कारण उनकी नीतियों को झटका लगा है।
सीएम साय ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के पुनः बहाली के पक्ष में लाए गए प्रस्ताव को भी गलत बताया और कहा कि भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा विधानसभा से बाहर किया जाना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया होगी।
CG Breaking: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी… https://chhattisgarhupdates.com/cg-breaking-encounter-between-police-and-naxalites-two-naxalites-killed-search-operation-continues
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE