CG Breaking: बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग का सिलसिला जारी है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है। बस्तर आईजी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस बल ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इस दौरान, दोपहर 11 बजे के आसपास पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। फायरिंग अभी भी जारी है और पुलिस की टीम ने इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
CG Breaking. Raid: हिंद एनर्जी में ईपीएफ टीम की दबिश, कोयला ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप, कर्मचारियों में खुशी की लहर
https://chhattisgarhupdates.com/raid-epf-team-raids-hind-energy-panic-among-coal-transporters-wave-of-happiness-among-employees
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE