Raid: कोरबा. वेतन में कटौती और कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर शिकायत मिलने के बाद एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी हिंद एनर्जी के दीपका स्थित दफ्तर में ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) की टीम ने दबिश दी है। लगातार दूसरे दिन भी ईपीएफ की टीम दफ्तर के दस्तावेजों की जांच कर रही है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की इस कार्रवाई से कोयलांचल में कोयला ट्रांसपोर्टरों के बीच हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, हिंद एनर्जी के मालिक राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल और संजय अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के हजारों कर्मचारियों का शोषण करते हुए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। कर्मचारियों की शिकायतों के बाद ईपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची थी, और लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई विशेष रूप से हिंद एनर्जी के पूर्व कर्मचारी बाबूलाल पोर्ते की शिकायत पर की गई है, जो डिडौलीभांठा में रहते हैं। बाबूलाल पोर्ते कंपनी के भीतर और बाहर से इस कंपनी को अच्छे से जानते हैं और उन्होंने पहले भी कलेक्टर और अन्य विभागों में इस मामले की शिकायत की थी। इसके बाद, कुछ दिन पहले बिलासपुर स्थित हिंद एनर्जी के दफ्तर में भी जांच की गई थी।
जहां एक ओर इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में दहशत का माहौल है, वहीं दूसरी ओर अपने अधिकारों से वंचित कर्मचारी अब राहत महसूस कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद उन्हें उनका मारा गया हक वापस मिल सकता है, और वे खुश हैं कि अब उनके साथ न्याय होगा।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप! https://chhattisgarhupdates.com/bomb-threat-at-raipur-railway-station
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE