रायपुर। देशभर में होली का त्यौहार हषोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने गृह जिले कवर्धा में स्थित गांधी मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में फाग टीम के साथ होली गीत गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय शर्मा युवकों की टोली के साथ होली गीत में छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार का गुणगान करते नजर आ रहे है।
इस दौरान भाजपा सांसद और सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय, कवर्धा भाजपा के अध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण भी इस फागगीत पर झूमें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्षेत्र व प्रदेश की जनता को होली के शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।