डिप्टी सीएम शर्मा ने कांग्रेस पर कसा तंज

रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा रायपुर के दादाबाड़ी में नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगों के लिए आयोजित जांच शिविर में शामिल हुए। जहां उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, यह कांग्रेस तोड़ो यात्रा है, जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी लोग पार्टी छोड़ते गए।

उन्होंने कहा, क्या भारत में कोई परेशानी है या भारत एक नहीं है। यह दृष्टिकोण ही गलत है और ऐसी दृष्टिकोण के साथ काम नहीं करना चाहिए। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने पर विजय शर्मा ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी के नाम पर छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेंगे। बीजेपी अनवरत प्रयास करने वाली, अनवरत सक्रिय रहने वाली पार्टी है और कार्यकर्ताओं की ताकत पर हम जीतेंगे।

जांच शिविर में 5 हज़ार दिव्यांग बच्चों की मुफ्त में जांच की जा रही है। दिव्यांग के लिए आयोजित जांच शिविर में गृह मंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए, जहां उन्होंने दिव्यांगों से मुलाकात की। नारायण सेवा संस्थान के कार्यक्रम से लौटे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा ,”कैलाश मनोज और उनके सुपुत्र प्रशांत अग्रवाल की अद्भुत संस्था है, अद्भुत कार्यक्रम है। मैं तो कई बार यहां अपने लोगों को लाता रहा हूं. ऐसे संस्थान में आकर आप सिर्फ सिर झुकाकर प्रणाम कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम...