शराबी शिक्षक हुआ सस्पेंड

बिलासपुर। प्रधानपाठिका के सामने बैठकर स्कूल में शराबखोरी करने वाले शिक्षक को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। डीईओ बीईओ को शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। यह पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है।

शराबी शिक्षक का वीडियो क्षेत्र के युवक ने बनाया है। घटना बीते बुधवार 28 फरवरी की है, स्कूल में संतोष केवट सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। शिक्षक के स्कूल में शराब पीने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार को शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचा और प्रधानपाठिका के सामने बैठकर शराब पीने लगा। घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी थे। बुधवार को शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचा इस दौरान उसकी शर्ट में शराब की बोतल थी जिसे देखकर एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा।

युवक जब सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट से पूछा की जेब में क्या है? तो उसने कहा कि जो भी हो आपको क्या करना बताओ। शराब के बारे में पूछने पर उसने कहा कि हमारी मर्जी, हम कुछ भी करें। जाओ प्रधान पाठक से कहो। मैं रोज पीता हूं, कोई प्रॉब्लम। हद तो तब हो गई जब शिक्षक प्रधान पाठिका के सामने पीने लगा। और वीडियो बना रहे युवक को बोला किसको दिखाओगे, BEO, DEO, कलेक्टर के पास जाओ। वीडियो में यह सब चखना आना चाहिए। और शिक्षक ने अपशब्द का भी प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Breaking News : GOLD’s GYM में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Raipur Breaking News : रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा...

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...