नई दिल्ली। दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी पांच करोड़ रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। अधिकारी एक शराब कारोबारी से रिश्वत ले रहा था। वहीं इस गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई ने ईडी के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यहां भी एक्सटॉर्शन की बात होती है। यहां भी सही जांच किया जाए तो बहुत लोगों को एक्सटॉर्शन करके यह काम हुआ है।