रायपुर- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रश्न उत्तर के समय शिक्षको की भर्ती और शिक्षा विभाग में पदोन्नति को ले कर बड़ी बात कही, भाजपा विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में सवाल किया था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अनुज शर्मा ने कहा की शिक्षा विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला में 250 स्कूल प्रभारीयों के भरोसे चल रही है जबकि 1500 से अधिक पद रिक्त है। रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया कब तक पुरी कर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया की प्रमोशन की परक्रिया लंबे समय से नहीं हुई हैं, स्कूल में जो भी व्याख्याता रहते है उन्हे प्रभारी प्राचार्य बनाया जाता है।
50 हजार शिक्षको को सीआर नहीं मिला है इसी वजह से पदोनुन्नति को प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है, पिछले 5 सालों में कोई भर्ती नहीं हुई है और जिन 4 हजार पदों पर नियोक्ति हो गई है उन्हे हमारी सरकार नियोक्ती पत्र दे रही है। मंत्री अग्रवाल ने कहा की 6 महीने में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी