नक्सलवाद को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

रायपुर। नक्सलवाद को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान, उन्होने कहा है कि नक्सलवाद जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, अमित शाह गृहमंत्री बने है। तब से नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है और नक्सलवादियों का मकसद है लोगों में भय पैदा करके अपने हितों का सार्थक करना। ये नक्सली देश, प्रदेश, समाज के लिए काम नहीं करते है।

नक्सली सड़कों के निर्माण को रोक देते है स्कूलों के निर्माण को रोक देते है। लोगों के पेयजल की बोरिंग में बारूद दाल देते है। नक्सलियों में विकास विरोधी मानसिकता चलते रहती है और भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में आने से नक्सलियों में एक भय का माहौल भी बन गया है जिसके चलते ये नक्सली भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके उन पर या तो प्राणघातक हमला करते है या फिर उनकी हत्या कर देते है।

बीजापुर में नक्सलियों ने बुधवार को फिर एक भाजपा नेता की हत्या कर दी। नक्सलियों ने भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को अगवा कर लिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर उनकी जान ले ली। मामला जांगला थाना क्षेत्र के कोटामेट्‌टा का है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि, थाने से करीब 12 किमी दूर भुर्रीपानी में वन विभाग की ओर से तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान शाम करीब 4.30 से 5 बजे के बीच कुछ लोग पहुंचे और निर्माण कार्य में लगी JCB में आग लगा और मालिक कैलाश नाग (40) की हत्या कर दी।

नक्सलियों ने हत्या के बाद लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंका और वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में सर्चिंग जारी है। नक्सली लगातार प्रदेश में भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या की 5 दिन में यह दूसरी वारदात है। शनिवार को नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर मार दिया था। वे शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

BREAKING : जनवरी-फरवरी में बैलेट पेपर से निकाय और पंचायत चुनाव, 7 जनवरी के बाद आचार संहिता कभी भी- अरुण साव

रायपुर. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों...

Rajnandgaon Police bharti Scam: 6 गिरफ्तार, मुख्यमंत्री के आदेश पर भर्ती प्रक्रिया रद्द…

Rajnandgaon Police bharti Scam: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...