रायपुर। निर्वाचन आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे निर्वाचन कार्यालय में होगी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे।
19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा, 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. वहीं 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर दौरे पर
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे। डिप्टी सीएम साव दोपहर 3 रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। 15 वें सद्भावना होली उत्सव कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री साव शामिल होंगे। शाम 7 बजे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगे, उसके बाद रात 9.30 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे।