बिहार। बिहार के पूर्णिया मैं सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया पूरा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक एस्कॉर्ट गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया हादसे में एस्कॉर्ट वहां के चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि 8 से ज्यादा पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए यहां हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास हुआ है।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्य में जन्म विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं सोमवार रात 11 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास एनएच 131 पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग पर एक विवाह भवन के समीप पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला निकल रहा था काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चला गया इसी दौरान एस्कॉर्ट वहां की एक कर से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना में स्कॉट ड्राइवर की मौत हो गई और 8 से ज्यादा पुलिसकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा भी घटना स्थल पहुंचे उन्होंने बताया कि हादसे में स्कॉट ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और 6 से 7 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से पांच की हालत गंभीर इस घटना में कर में सवार अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।