छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले होंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की स्कूल शिक्षा विभाग मैं बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की फाइल चल रही है मुख्यमंत्री से अनुमोदन के बाद कभी भी आगे जारी हो जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद दो-तीन दिनों के भीतर कभी भी आदेश जारी हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार बड़ी संख्या में डीईओ और बीईओ के तबादले किए जाएंगे डीईओ में ही करीब दो दर्जन नाम है।

यानी 33 में से तीन चौथाई डीईओ बदल जाएंगे इसी तरह जिन भी बीइओ और प्राचार्य को प्रमोट कर डीईओ बनाया जाएगा उनसे खाली हुई जगह पर भी पोस्टिंग की जाएगी इस ट्रांसफर का एक बड़ा चैन बन जाएगा। तबादले की फाइल इसको शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास भेजी गई है उनके हस्ताक्षर के बाद फिर समन्वय में सहमति के बाद फाइल जाएगी मुख्यमंत्री समन्वय के मुखिया होते हैं, उनके हरी झंडी मिलने के बाद आदेश जारी हो जाएगी। डीईओ में उन चार जिलों में भी अफसर की पोस्टिंग की जाएगी जहां के डीईओ को स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में निलंबित करने का ऐलान किया था इसके अलावा बिलासपुर के डीईओ को भी बदलने की तैयारी है एक प्राचार्य को न्यायधानी की कमान सौंप जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...