पाकिस्तान में मरियम नवाज बनी पहली महिला मुख्यमंत्री

मरियम नवाज पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई है। पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक सोमवार को उन्होंने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता नवाज शरीफ और अंकल सब बात शरीफ की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली इस दौरान उनके पास अपनी मां कुलसुम मरियम की तस्वीर रखी हुई थी।

इससे पहले सोमवार को पंजाब असेंबली का सेशन 2 घंटे देरी से शुरू हुआ पीटीआई समर्थक विधायक जो अब सन्नी इत्तेहाद काउंसिल (sic) पार्टी का हिस्सा है उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सदस्यों को सदन में आने की इजाजत नहीं मिल रही है इसके बाद (sic) के 103 विधायक ने वॉक आउट कर दिया हालांकि इसके बाद भी सदन स्पीकर ने सेशन जारी रखने का आदेश दिया। इसके बाद पंजाब असेंबली में वोटिंग हुई जिसमें मरियम नवाज को जीत हासिल हुई मरियम को 220 विधायक का साथ मिला जबकि सदन को बाय काट कर चुके राणा आफताब को एक भी वोट नहीं मिला।

शपथ समारोह के बाद करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान मरियम ने कहा मैं चाहती थी कि विपक्ष भी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होते इसके बाद वह अगर मेरे भाषण के दौरान प्रदर्शन भी कर रहे हैं तो मुझे खुशी मिलती मेरे ऑफिस और दिल के दरवाजे हमेशा विपक्षी दल के लिए खुले रहेंगे उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान और उससे पहले मुझ पर और मेरे परिवार पर बहुत जुर्म हुए हैं लेकिन मैं किसी से कोई बदला नहीं लेना चाहती हूं मेरी जीत पाकिस्तान की हर महिला की जीत है इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मेरे पिता और PML-N सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ ने हमेशा मेरा साथ दिया है।

इससे पहले 23 फरवरी को मरियम ने दूसरे नेताओं के साथ विधायक पद की शपथ ली थी पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पंजाब विधानसभा की स्पीकर शिब्तेन खान ने 313 विधायकों को शपथ दिलाई थी इसमें PML-N और उसके सहयोगी दल के 215 विधायक और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल SIC पार्टी में शामिल हुए इमरान समर्थित 98 उम्मीदवार शामिल थे मरियम और अन्य विधायकों की शपथ के दौरान पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ PTI पार्टी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की थी पंजाब विधानसभा 371 सीटों के साथ पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्वाचित सदन है इसमें 297 सामान्य सिम और 74 आरक्षित सिम हैं जिसमें 66 महिलाओं के लिए और 8 अल्पसंख्यकों के लिए हैं।

मरियम नवाज 2021 में सक्रिय राजनीति में आई थी उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत यूनिवर्सिटीज में और महिलाओं के मुद्दों पर भाषण देकर की थी साल 2017 मरियम के लिए सबसे अच्छा रहा लेकिन इसी साल उनके पिता नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर में नाम आने पर चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था यहां से मरियम ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की कमान संभाली इसी साल BBC ने उन्हें अपनी 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी इसके बाद वह न्यूयॉर्क टाइम्स की दुनिया की 11 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...