नई दिल्ली। विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में फैले डेंगू के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि शहर में चारों ओर नालिया बजबजा रही है। गंदगी का आलम यह है कि नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है।
नालियों से, गंदगी से पैदा हो रहे मच्छर एवं लार्वा के समाप्त करने के लिए सरकार के पास कोई भी कारगर योजना नहीं है। सरकार इस दिशा में कोई काम करना नहीं चाहती। सरकारी सहित निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के भीड़ लग गई है।
विधायक व पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पिछले पौने 5 साल से बीमार पड़ा हुआ है। वेंटीलेटर पर है। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पद की राजनीति में व्यस्त है। विभाग में ध्यान नहीं देने के कारण ये हालात हुई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश में डेंगू के मच्छर और लार्वा को समाप्त करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही साथ डेंगू के मरीजों की निजी अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जानी चाहिए।