Hindustan Petroleum Profit: 3,023 करोड़ का फायदा, लेकिन शेयर 10% गिरा, जानिए वजह…

Hindustan Petroleum Profit: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। कंपनी ने ₹3,023 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 471% ज्यादा है। यानी, एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले मुनाफे में करीब 6 गुना इजाफा हुआ।

पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹529 करोड़ था। वहीं, इस तिमाही में कंपनी ने ₹1.18 लाख करोड़ का समेकित राजस्व कमाया, जो पिछले साल के मुकाबले मामूली 0.35% ज्यादा है।

क्या होता है समेकित लाभ?

समेकित लाभ का मतलब है पूरे समूह का प्रदर्शन। यानी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के स्टैंडअलोन प्रदर्शन के बजाय इसमें उसकी सभी सहायक कंपनियों का डेटा भी शामिल होता है।

शेयर की चाल पर क्यों उठ रहे सवाल? (Hindustan Petroleum Profit)

हालांकि मुनाफा बढ़ा है, लेकिन कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस निवेशकों को निराश कर रही है।

  • पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 10.44% गिरा है।
  • साल 2024 की शुरुआत से अब तक इसमें 12.34% की गिरावट हुई।
  • पिछले 6 महीनों में शेयर 4.31% चढ़ा।
  • 1 साल में निवेशकों को 23.10% का रिटर्न मिला।

आखिर क्यों गिरा शेयर?

कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद शेयरों में गिरावट का कारण बाजार में चल रही अस्थिरता और निवेशकों की सतर्कता हो सकती है।

निवेशकों के लिए क्या है संदेश? (Hindustan Petroleum Profit)

लॉन्ग टर्म में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का प्रदर्शन बेहतर नजर आता है, लेकिन शॉर्ट टर्म में बाजार के उतार-चढ़ाव पर ध्यान देना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related