रायपुर। संदेशखाली में हुई घटना को लेकर हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा था। अब इस मामले में सीएम साय ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कांग्रेस पर अपराधियों के बचाव का आरोप लगाया है।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर सीएम साय ने लिखा, जब हमने संदेशखाली में आदिवासी महिलाओं से टीएमसी के नेताओं द्वारा किए गये जघन्य दुष्कर्म के विरुद्ध पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, तो टीएमसी के बचाव में सबसे पहले कांग्रेस ही आ गई थी. केवल इसलिए कांग्रेस ने इस नृशंस अपराध का भी बचाव किया था, ताकि उसे पश्चिम बंगाल में दो-चार भी सीट लड़ने के लिये वहां ममता बनर्जी से मिल जाए. अपराधियों के बचाव में आ कर भी कांग्रेस के ‘हाथ’ खाली ही रहे संदेशखाली वाले राज्य में।