IEDs Recovered: नक्सलियों की नई साजिश, बीयर बॉटल में आईईडी प्लांट, जवानों ने 2 आईईडी बरामद कर किया नष्ट…

IEDs Recovered: बीजापुर। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दरअसल, थाना आवापल्ली क्षेत्र के मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, जिसे जवानों ने समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना आवापल्ली के साथ सीआरपीएफ की 229 बटालियन की टीम आज आरओपी और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान 229 बटालियन की बीडीएस टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर बीयर बॉटल में प्लांट किए गए दो आईईडी बरामद किए। जवानों ने इन आईईडी को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया और नक्सलियों की घातक साजिश को नाकाम किया।

मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद (IEDs Recovered)

दंतेवाड़ा के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। इस सर्च ऑपरेशन में चार नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं और उनके पास से आटोमैटिक हथियार जैसे AK 47 और SLR भी बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान की शहादत को नमन किया और उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related