रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को 29 दिसंबर की रात को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
डिप्टी सीएम अरुण साहब को लोक निर्माण विधि और नगरी प्रशासन दिया गया है वहीं विजय शर्मा को गृहमंत्री बनाया गया। वहीं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी वित्त विभाग संभालेंगे।
आपको बता दे 22 दिसंबर को मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ था जिसके बाद से सभी को विभागों के बंटवारे का इंतजार था।
सभी 12 मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया गया। बात करें पावर की तो सभी में लगभग बराबर का बंटवारा हुआ है। हालांकि इस बार परंपराओं को तोड़ा गया है बजट के लिहाज से सबसे बड़ा विभाग (19 हजार करोड़) बृजमोहन अग्रवाल को सोपा गया है
कैबिनेट के सबसे सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। जिसका बजट 19489 करोड रुपए पेश किया गया था।