छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन होगी सख्त, DGP ने चेक पोस्ट और नाईट पेट्रोलिंग पर अधिक सक्रीय होने के दिये निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक यानि DGP अशोक जुनेजा ने बुधवार को राज्य के सभी IG रेंज और जिलों के एसपी की वर्चुअल मीटिंग ली। इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश के IG रेंज के अधिकारी और जिलों के SP को कानून व्यवस्था में मजबूती लाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और चेक पोस्ट पर जांच तेज करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा DGP अशोक ने राज्य में कलेक्टरों से राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की जॉइंट टीम बनाने और अन्य राज्यों से धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में निगरानी बढ़ाने और चेक पोस्ट से गुजरने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं DGP ने सभी SP को अपने-अपने जिलों में आपराधिक घटनाओं जैसे अवैध क्रय-विक्रय, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, चैन स्नेचिंग, गुंडा गर्दी और चाकूबाजी पर पूरी तरह कंट्रोल रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही DGP अशोक ने नाइट पेट्रोलिंग में सक्रीय रहकर रात में चोरी और लूटपाट जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों और होटल, बाजार, मंदिर या अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और गुंडे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना पर लगाई रोक, कलेक्टरों को व्यय उपयोगिता रिपोर्ट पेश करने का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...