इंदौर। इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर और देवास में छापेमार कार्रवाई की है। यह छापा कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर की गई है। छापे से दोनों जिलों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के 14/1 न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वैयर में जीडी बाहेती के दो फ्लैट में दस्तावेजों की जांच की गई। यहां कुछ दस्तावेज जब्त करने की खबर है।
इसके अलावा टीम ने देवास में मक्सी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में जांच की है। बता दें कि आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर दबिश दी थी। उसके बाद मध्य प्रदेश में छापेमार कार्रवाई की गई। जांच के बाद कंपनी से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।