रायपुर। छत्तीसगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होने की वजह से रायपुर में रविवार को तेज गर्मी का अहसास हुआ। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा, वहीं राज्य में सर्वाधिक पारा डोंगरगढ़ का 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है। आने वाले तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने के संकेत हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार की गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और अगले तीन चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहने का अनुमान है.
तापमान में बढोतरी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की वजह से हवा की दिशा बदलेगी और उसके शुष्क होने से तापमान के दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी। रविवार को गर्मी ने शहर में अपना असर दिखाया और धूप की तपिश कल की तुलना में अधिक महसूस हुई, शहर का अधिकतम पारा 36.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। राज्य में अब किसी भी शहर का तापमान 31 डिग्री से नीचे नहीं रह गया है, जिसकी वजह से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है।
रात में अंबिकापुर और पेंड्रा पारा सामान्य से कम है, जिसकी वजह से वहां हल्की ठंड है. बस्तर और मध्य इलाके में ठंड अब एक तरह से गायब हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में मध्य भाग के कुछ जिलों में बादल रह सकते हैं, मगर इसका बढ़ती गर्मी पर कोई खास असर नहीं होगा।