मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में पत्रकार भवन को सील किया गया है, इस कार्रवाई से नाराज मनेंद्रगढ़ के पत्रकार इसे काला दिवस के रूप मना रहे है। पत्रकारों के मुताबिक प्रशासन ने किसी भी तरह की नोटिस नही भेजा देर रात 12 बजे प्रशासन के अधिकारियों ने रात के अंधेरे में पत्रकार भवन को सील कर दिया है।
आज भाजपा लोकसभा की प्रत्याशी सरोज पांडेय मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के साथ इसी भवन में प्रेस कांफ्रेंस करने वाली थी, लेकिन देर रात को ही प्रशासन ने इसे सील कर दिया गया जिसको लेकर आज भाजपा ने अपना पीसी रद्द कर दिया।