देहरादून। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज दोपहर होने वाला है। इलेक्शन कमीशन दोपहर तीन बजे चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा। इस दौरान उत्तराखंड में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी शनिवार को ऐलान हो जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है। उससे पहले नई लोकसभा का गठन किया जाना है।
पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने 10 मार्च 2019 को चुनावी तारीखों की घोषणा की थी। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। जो कि 11 अप्रैल से 19 मई तक चले थे, इसके बाद चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे।
साल 2019 में हुई लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी। तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान हो गया था। उस दौरान 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। तब नैनीताल संसदीय क्षेत्र में 66.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि पौड़ी में 48.78 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, उत्तराखंड में पांच लोक सभा सीटें है।