रायपुर। राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अलर्ट मोड पर आ गया है। चुनाव आयोग अब कभी भी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के दोनों रिक्त पदों पर आज नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रम जल्द जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार या सोमवार तक लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
आज केंद्र सरकार की तरफ से आयुक्त के लिए दो नाम राष्ट्रपति को भेज दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोनों आयुक्त कल पदभार संभाल लेंगे। इसके बाद कभी भी चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 18 मार्च से पहले कभी भी चुनाव का ऐलान हो जाएगा वैसे 17 मार्च रविवार की संभावना अधिक है।
चुनाव आयोग की कमान तीन लोग संभालते हैं, इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दो चुनाव आयुक्त होते हैं, चुनाव से संबंधित सभी फैसले और शिकायतों का निपटारा यही तीनों मिलकर करते हैं। चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने चार दिन पहले पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि दूसरे आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में सेवानिवृत हो चुके हैं, इसी वजह से चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो पाई है।