भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये चुनाव किसी पार्टी का नहीं है, ये चुनाव देश के भविष्य का है।
मध्य प्रदेश के मतदाता अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। जनता जानती है झूठे आश्वासन क्या है।
जनता को जुते चप्पल छतरी दे रहे हैं। लेकिन सबसे कहता हूं कि जो शिवराज सिंह दे रहे, वो सब ले लो। पर भविष्य सुरक्षित रहना चाहिए। इनकी कलाकारी में मत आइयेगा। ये चुनावी स्टंड है। और मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता इसे समझ रही है ।