रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को सचिवालय में बैठक करेंगे। कैबिनेट की बैठक दोपहर 3 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी। इस बैठक में खेती-किसानी को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं और कृषि उद्देश्यों को लेकर सरकार कई अहम फैसले ले सकती है।
कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारी की समीक्षा की जा सकती है। राज्य में ओपेरा हाउस के लिए खादी बीज मसाला पर चर्चा होगी। किसानों, अधिकारियों, कर्मचारियों और उद्यमियों के साथ ही बच्चों के हित में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में अन्य ब्यौरे से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं।