नई दिल्ली। विराट कोहली इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई को लेकर चल रही खबर को झूठ बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हालांकि, मुझे जीवन में जो कुछ भी मिला है, उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वे सच नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जिसे कोहली ने फेक बताई है। बता दें कि विराट कोहली विश्व भर के खिलाड़ियों में लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।