Tankaram Verma: रायपुर। ओनलाइन कामों में आ रही समस्याओं को लेकर जारी पटवारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है। आदर्श आचार संहिता और आम जनता के कामों को ध्यान में रखते हुए पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है। अब से ऑनलाइन कामों का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारियों से बातचीत जारी थी, और सार्वजनिक हित में सही फैसला लिया गया है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में अब राजस्व संबंधित कार्यों में तेजी देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि शासन से आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर पटवारी 9 दिसंबर से काली पट्टी पहनकर काम कर रहे थे। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर 15 दिसंबर से पटवारियों ने सभी ऑनलाइन कार्यों और ट्रेनिंग का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था। इसके बाद, 16 दिसंबर से प्रदेशभर के पटवारियों ने सभी वाट्सएप ग्रुपों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर जाने का कदम उठाया था।