Police-Naxal encounter: रायपुर। कोंटा के भेज्जी इलाके में शुक्रवार सुबह DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी और उनके अदम्य साहस की सराहना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “सरकार नक्सलवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। यह सफलता इस बात का संकेत है कि बस्तर में शांति और प्रगति का दौर लौट आया है।”
उन्होंने जवानों को उनके साहस और समर्पण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया निश्चित है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से इस दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य रखा है, जिसे हम जल्द पूरा करेंगे।”
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गुरुवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। इस पर DRG की टीम को सतर्क कर भेजा गया। शुक्रवार सुबह कोंटा के भेज्जी इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
इलाके में सर्चिंग अभियान जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। सुरक्षाबलों की सतर्कता और कार्यवाही ने एक बार फिर साबित किया है कि नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार और जवान पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं।