Raipur Breaking: रायपुर। राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आमानाका थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार से करीब साढ़े 1.66 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और नकदी के स्रोत की जांच की जा रही है।
गाड़ी में छिपाकर ले जाया जा रहा था करोड़ों रुपये
मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट इनोवा (23 BH 8886 J) रायपुर से महाराष्ट्र, मुंबई के लिए रवाना हुई थी। कार के अंदर विशेष डेक बनाकर नकदी छिपाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला लेनदेन से जुड़ी हो सकती है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आमानाका में चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। कार को रोककर जांच करने पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में पैसे के संबंध में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि उन्हें केवल नागपुर के पास गाड़ी बदलने का निर्देश मिला था।
पुलिस की जांच जारी
इस मामले में आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी, IPS अमन झा ने बताया कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और कहां भेजी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल रकम जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।